◼️राज्य के लाखो बेरोजगारों की जिंदगी से खिलवाड़ का लगाया आरोप
◼️ नियुक्तियों को निरस्त करने तथा वेतन वसूली कर राजकोष में जमा करने की मांग
◼️ लिप्त लोगो के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी उठाई पुरजोर मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
यूकेएसएसएससी परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े तथा सचिवालय में बैकडोर से हुई नियुक्तियों को निरस्त करने की पुरजोर मांग उठी है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति से जुडे़ युवाओं ने इन नियुक्तियों को प्रदेश के युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात करार दिया है। नियुक्तियों को निरस्त करने तथा दिए गए वेतन की वसूली कर उसे प्रदेश के राजकोष में जमा करने की पुरजोर मांग उठाई है।
यूकेएसएसएससी परीक्षा के पेपर लीक तथा सचिवालय में बैकडोर से भर्तियों के मामले का खुलासा होने के बाद पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं का पारा चढ़ने लगा है। युवाओं ने मामले को प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ कर दिया है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति से जुड़े सुनील मेहरा के अनुसार प्रदेश के लाखों बेरोजगार हाड़तोड़ मेहनत करते हैं पर नकल माफियाओं के सक्रिय होने से मेहनत कर युवाओं को सरकारी सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती। विरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि युवाओं के साथ उनके माता पिता के सपने भी तोड़ दिए गए हैं। ऐसा लगता है मानो राज्य में सरकारी नौकरी की खुली बोली लगाई जा रही है। पंकज भट्ट, हरीश चंद्र, महेंद्र सिंह, राजेंद्र, पंकज नेगी, हरीश कुमार, गजेंद्र नेगी, फिरोज अहमद आदि ने फर्जीवाड़े से भरी गई नियुक्तियों को तत्काल निरस्त करने की पुरजोर मांग उठाई है।