= अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढोकाने को जाने वाले रास्ते पर बना है खतरा
= व्यापारी नेता उठाई व्यवस्था में सुधार की मांग

(((मनीष कर्नाटक/कुबेर सिंह जीना/महेन्द्र कनवाल की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुयालबाड़ी क्षेत्र से ढोकाने को जाने वाले रास्ते पर खतरा बढ़ गया है। पहाड़ी से मलबा गिरने से कई बाइक सवार रपट कर चोटिल हो रहे हैं। दोपहर में घर लौट रहा युवक स्कूटी रपटने से घायल हो गया वहीं एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची।

सुयालबाडी़ बाजार से कुछ आगे ढोकाने क्षेत्र को जाने वाले मार्ग के समीप खतरा कई गुना बढ़ गया है। आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर में गांव की ओर लौट रहा मोहित स्कूटी रपट ने से घायल हो गया उसके हाथ पैर में गंभीर चोटें पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद सुयालबाडी़ में उसने प्राथमिक उपचार कराया। कुछ देर बाद ही अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। व्यापारी नेता मदन सुयाल ने तत्काल उक्त स्थान पर व्यवस्था में सुधार की मांग की है। कहा है कि कभी भी कोई बड़ी घटना सामने आ सकती है। दो टूक चेताता है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर संबंधित विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा।