= भाजपा के कार्यक्रम से लौटे थे दोनों
= आपस में हुआ विवाद, एक ने दूसरे के हाथ पर कर धारदार हथियार से हमला
= लोगों ने उठाई कड़ी कार्रवाई की मांग
(((महेंद्र कनवाल/विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
भाजपा के कार्यक्रम से लौट रहे युवक पर दूसरे युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया गंभीर हालत में उसे नागरिक चिकित्सालय रानीखेत भर्ती कराया गया है वही हमला करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी है।
दरअसल गाड़ी गांव का देवेंद्र सिंह बिष्ट मजखाली, रानीखेत में भाजपा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचा। आरोप है कि लौटते वक्त उसके गांव के ही नारायण दत्त जोशी से तू तू मैं मैं हो गई। बताते है की रानीखेत में भी दोनों में हाथापाई हुई। वहीं जब दोनों गांव पहुंचे तो बात और बढ़ गई। नारायण दत्त जोशी ने धारदार हथियार से देवेंद्र सिंह पर एकाएक हमला बोल दिया। एकाएक हुए हमले से गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उपचार के लिए देवेंद्र को गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। वही लोगों ने हमला करने वाले युवक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।