🔳आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय में लगी विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी
🔳छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
🔳शानदार मॉडल की प्रस्तुति देने वाले मेधावी सम्मानित
🔳ज्वालामुखी पर आधारित मॉडल को मिली सराहना

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई। छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित मॉडल की प्रस्तुति दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य मीनू त्रिपाठी ने विद्यार्थियों के बनाए मॉडलों की सराहना की।

बुधवार को आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय गरमपानी के परिसर में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय प्रबंधक ने नौनिहालों से विज्ञान विषय को गंभीरता से पढ़ने का आह्वान किया साथ ही शिक्षकों से भी विज्ञान विषय को रुचिकर ढंग से पढ़ाने को कहा ताकि नौनिहालों में विज्ञान विषय को लेकर जिज्ञासा बनी रही। बताया की विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का मकसद विद्यार्थियों में विज्ञान विषय को लेकर रुची पैदा करना है‌। प्रदर्शनी में छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के शामिल छात्र छात्राओं ने ज्वालामुखी, रुम हीटर मॉडल, लघु सिंचाई परियोजना मॉडल, आधुनिक अलार्म प्रणाली, धूम्र सूचक मॉडल, हाइड्रोलिक प्रेसर आर्म, मैग्नेटिक कार, स्कूल बेल सिस्टम आदि पर मॉडलों प्रस्तुत कर सभी पर विस्तार से जानकारी दी। मेधावियों को पुरुस्कार भी बांटे गए। इस दौरान उप प्रधानाचार्य संतोष कुमार, विज्ञान विज्ञान शिक्षक प्रीति मंगच्वाडी, नीलम जोशी, हेमा बिष्ट, सपना, पूजा पिनारी, निशा मंगच्वाडी, सरिता तिवारी, सरिता मेहरा, गीता बिष्ट, मनीषा आदि मौजूद रहे।