🔳 सांप व जंगली जानवरों के भय के बीच ले रहे प्राथमिक शिक्षा का पाठ
🔳 बच्चों की जिंदगी पर मंडरा रहे खतरे से अभिभावक भी चिंतित
🔳विद्यालय भवन के जीर्णशीर्ण होने से खड़ी हुई समस्या
🔳 ग्राम प्रधान ने डीएम को पत्र भेज खनन न्याय निधी से भवन निर्माण को बजट उपलब्ध कराने की उठाई मांग
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
बेतालघाट ब्लॉक के मल्ली पाली गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण को खनन निधी न्यास से बजट उपलब्ध कराने को लिए ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। ग्राम प्रधान ने बच्चों की जिंदगी पर मंडरा रहे खतरे पर चिंता व्यक्त की है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की वर्तमान में मंदिर की धर्मशाला में कक्षाएं संचालित की जा रही है। खुला कमरा होने से सांप व अन्य जानवरों का खतरा बना हुआ है।
ब्लॉक के तमाम गांवों में स्थित विद्यालय भवनों के जीर्णशीर्ण होने से नौनिहालों की जिंदगी पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरना की छत में गहरी होती दरारें बड़ी अनहोनी की ओर इशारा कर रही है वहीं मल्ली पाली गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन के जर्जर हालत में पहुंचने से नौनिहाल गांव में स्थित मंदिर के समीप बने धर्मशाला में प्राथमिक शिक्षा का कहकहा सिख रहे हैं। धर्मशाला में सुविधाओं के अभाव में नौनिहाल परेशान हैं तो वहीं रह-रह कर अपनी किस्मत को भी कोस रहे हैं। धर्मशाला में सांप व अन्य जंगली जानवरों से भी नौनिहालों की जिंदगी खतरे में है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। ग्राम प्रधान शेखर दानी ने जिलाधिकारी वंदना सिंह को ज्ञापन भेजकर विद्यालय के नए भवन निर्माण के लिए खनन निधी न्यास से बजट उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की नौनिहालों की जिंदगी खतरे में है। धर्मशाला में कक्षाएं संचालित होने से बच्चे भी परेशान हैं। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से तत्काल बजट उपलब्ध कराने पर जोर दिया है ताकि गांव में सुविधायुक्त विद्यालय भवन का निर्माण कराकर नौनिहालों की जिंदगी पर मंडरा रहे खतरे को टाला जा सकें।