=आसपास के तमाम गांवो के लोग पहुंचते है अस्पताल
= एक्सरे व अल्ट्रासाउंड सुविधा न होने से जाना पड़ता है दूरदराज
= सुविधा उपलब्ध कराने को व्यापारी मुखर

(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/मनीष कर्नाटक/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))


अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सीएचसी सुयालबाडी़ में एक्सरे तथा अल्ट्रासाउंड सुविधा की मांग जोर शोर से उठने लगी है। व्यापारियों ने सुविधा उपलब्ध कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।चेताया भी है की यदि अस्पताल को सुविधाओं से लैस नही किया गया तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाऐगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाडी़ पर रामगढ़, ताडी़खेत, हवलबाग ब्लॉक के हजारो लोग निर्भर है। हाईवे पर दुघर्टना आदि होने पर भी घायलो को सीएचसी सुयालबाडी़ पहुंचाया जाता है पर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड तथा एक्सरे सुविधा न होने से लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नही मिलता।रेफर कर दिए जाने पर हल्द्वानी, अल्मोडा,रानीखेत आदि दूरदराज जाना पड़ता है।जिसमें काफि समय व पैसे की बर्बादी होती है तथा मरीजो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापारी नेता मदन सुयाल, कुबेर सिंह जीना, अंकित सुयाल, चंदन सिंह, रुप सिंह, भीम सिंह बिष्ट, गजेन्द्र नेगी, विरेन्द्र बिष्ट आदि लोगो ने सीएचसी में सुविधाएं दुरुस्त करने तथा अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी भी दी है की यदि उपेक्षा की गई तो फिर आंदोलन का बिगूल फूंक दिया जाऐगा।