= बाबा भक्तों ने कतारबद्व होकर किए दर्शन
= मंदिर में हुआ सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ
= कैंची धाम व काकडी़घाट में बाबा के जयकारों से गुंजायमान हुई घाटी
(((महेंद्र कनवाल/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची धाम तथा काकडी़घाट क्षेत्र में कोसी नदी के तट पर स्थित बाबा नीम करौली के आश्रम पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बाबा भक्तों ने कतारबद्ध होकर बाबा के दर मत्था ठेका। बाबा भक्तों ने कोरोना के खात्मे को प्रार्थना की।
शनिवार को गुरु पूर्णिमा पर हाईवे पर स्थित कैंची धाम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई। सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर समिति पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं से कोविड-19 के नियमों का पालन के साथ दर्शन करने का आह्वान किया। बाबा भक्तों ने भी कतारबद्ध होकर अपने गुरु के दर मत्था टेका। उधर काकडीघाट क्षेत्र में कोसी नदी के तट पर स्थित नीम करौली आश्रम में भी बाबा भक्त पूजा अर्चना को पहुंचे। नीम करोली के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, हल्द्वानी, काशीपुर, रामनगर, चंपावत समेत अन्य राज्यों से पहुंचे बाबा भक्तों ने देश दुनिया से कोरोना खात्मे को प्रार्थना की।