◾ गरमपानी भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक
◾ संगठनात्मक मजबूती को तमाम बिंदुओं पर किया गया मंथन

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

महिला सभागार में हुई भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं से
एकजुटता की अपील की गई । वक्ताओं ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति को मिले। यह जिम्मेदारी सभी कार्यकर्ताओं की है।
मंगलवार को गरमपानी मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मंडल प्रभारी कुंदन चिलवाल ने आगामी कार्यक्रमों को संगठन के माध्यम से बूथ स्तर तक किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। मुख्य वक्ता गजराज बिष्ट ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए जुटने को कहा। पार्टी के माध्यम से किए गए कार्यों की जानकारी दी। कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। राम मंदिर हो या धारा 370 हटाना हो करके दिखाया है । महिलाओं को हक दिलाने के लिए तीन तलाक पर कानून लाई। विधायक सरिता आर्या ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार का आह्वान किया। कहा कि सरकार ने गरीब कल्याण जैसी योजना को चलाकर यह सुनिश्चित किया कि कोई गरीब परिवार भूखा न सोए। इस दौरान मंडल महामंत्री राकेश कपिल, नरेंद्र बिष्ट, मनीष तिवारी, उमेश बर्गली, भीम सिंह बिष्ट, भगवत सिंह, भुवन चंद्र, मदन मेहरा, रमेश सुयाल, हर्ष सिंह जलाल, यशपाल आर्या, अनिल बुधलाकोटी आदि मौजूद रहे।