लकड़ी तस्करी

= पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व भाजपा नेता ने लगाया आरोप
= हली व आसपास के जंगलों में सक्रिय लकड़ी तस्कर
= रामगढ़, नथुवाखान व नैनीताल लकड़ी भेजने का आरोप
= बोले – लंबे समय से चल रहा खेल

(((विशेष संवाददाता की रिपोर्ट)))

एक ओर प्रदेश सरकार पौधरोपण अभियान में लाखों करोड़ों रुपया खर्च कर रही है वहीं दूसरी ओर जंगलों में पेड़ कटान कर लकड़ी तस्करी जोरों पर है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व भाजपा नेता ने हली क्षेत्र के आसपास के जंगलो में धड़ल्ले से लकड़ी तस्करी का आरोप लगाया है कहा कि लकड़ियां रामगढ़, हल्द्वानी, नैनीताल भेजी जा रही है पर अंकुश नहीं लगया जा रहा।
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से तमाम गांवों को जोड़ने वाले हली – हरतपा – रामगढ़ मोटर मार्ग पर लकड़ी तस्करी जोरों पर है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व भाजपा नेता सोबन सिंह ने लकड़ी तस्करी का खुला आरोप लगाया। कहा कि धड़ल्ले से पेड़ों को काट लकड़ी तस्करी की जा रही है। बीते दिनों उन्होंने एक पिकअप को पकड़ा पर वाहन चालक फरार हो गया। उन्होंने तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया कि वन विभाग भी ध्यान नहीं दे रहा। धड़ल्ले से लकड़ियां रामगढ़, नथुवाखान, हल्द्वानी, नैनीताल भेजी जा रही है। जंगल से चीड़ के साथ ही बांज का कटान भी जोरों पर है।साफ कहा कि यदि लकड़ी तस्करी पर रोक नहीं लगाई गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।