= सूंण गांव में सरपंच की अध्यक्षता में हुई बैठक
= तमाम बिंदुओं पर हुई विस्तार से चर्चा
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
महिला समूह चलाएगी वृहद पौधरोपण अभियान
= सूंण गांव में सरपंच की अध्यक्षता में हुई बैठक
= तमाम बिंदुओं पर हुई विस्तार से चर्चा
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रामगढ़ ब्लॉक के सूंण गांव में हुई बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। महिलाओं से समूह का गठन कर ग्रामीण हित में कार्य करने का आह्वान किया गया। मनरेगा योजना तथा जॉब कार्ड के बारे में जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।
मंगलवार को सूंण गांव में सरपंच कमल सुनाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। सरपंच ने गांव के लोगो से वन पंचायत की सुरक्षा को आगे आने का आह्वान किया। महिलिओं से समूह बनाकर कार्य करने का आह्वान किया गया ताकि आर्थिकी भी सुधारी जा सकी। बैठक के दौरान गांव की महिलिओं को मनरेगा योजना की भी जानकारी दी गई साथ ही जॉब कार्ड के विषय में भी विस्तार से बताया गया। सर्वसम्मति से तय हुआ की महिला समूह का गठन कर बरसाती मौसम में वन पंचायत तथा गांव के आसपास जंगलात क्षेत्र में वृहद पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा। इस दौरान बीना सुनाल, सोना सुनाल, सुनीता देवी, उमा देवी, प्रेमा देवी आदि मौजूद रहे।