corona_vaccine

सड़क मार्ग के नजदीक होने से आसानी से पहुंच सकेंगे लोग
राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में सेंटर बनाए जाने से लोगों को हो रही दिक्कत

गरमपानी : क्षेत्र में वैक्सीनेशन को जीआईसी खैरना को सेंटर बनाए जाने से लोगों को वैक्सीनेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब ऐसे में लोग परेशान हैं महिला सभागार को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

संक्रमण की रोकथाम को पुलिस, प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से डटा हुआ है। लगातार वैक्सीनेशन होने के बाद एकाएक ब्रेक लगने से वैक्सीनेशन की रफ्तार थम गई। अब दोबारा वैक्सीनेशन शुरू हुआ तो सेंटर जीआईसी खैरना को बना दिया गया जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वैक्सीनेशन को जीआइसी खैरना को सेंटर बनाए जाने से काफी कम लोग सेंटर तक पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में अब आसपास ही सेंटर बनाने को लेकर रणनीति तैयार होने लगी है। स्वास्थ्य विभाग इस पर तेजी से काम कर रहा है। क्षेत्र के आसपास ही वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने के लिए तैयारी तेज हो गई है। ऐसे में यदि महिला सभागार को वैक्सीनेशन सेंटर बना दिया जाए तो काफी हद तक समस्या का समाधान हो सकेगा। सड़क मार्ग के नजदीक होने से दूर दराज से भी लोग वैक्सीनेशन को पहुंच सकेंगे। साथ ही सभागार में कई अन्य सुविधाएं होने से वैक्सीनेशन को पहुंचने वाले लोगों को दिक्कतें भी नहीं होंगे।