◾सुयालबाडी़ में तीन दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु
◾ ब्लाक प्रमुख रामगढ़ पुष्पा नेगी ने किया शुभारंभ
◾ कुटीर उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार से जुड़ने का किया आह्वान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी पर स्थित सुयालबाड़ी क्षेत्र में जिला उद्योग केन्द्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के गुर सिखाए जाएंगे। ब्लॉक प्रमुख रामगढ़ पुष्पा नेगी ने लघु कुटीर उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार से जुड़ने का आह्वान किया।
सुयालबाडी़ स्थित पंचायत भवन में तीन दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रामगढ़ पुष्पा नेगी ने किया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में लघु कुटीर उद्योग से बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सकता हैं। उन्होंने भविष्य में हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। महिलाओं से स्वयं सहायता समूह बनाकर स्वरोजगार से जुड़ने तथा गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने का आह्वान किया। ग्राम प्रधान हंसा सुयाल ने कहा कि जिला उद्योग केंद्र के तत्वाधान में फ्रूट प्रोसेसिंग का तीन दिवसीय उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण लेकर लघु कुटीर उद्योग स्थापित किया जा सकता है। प्रगतिशील संस्था के निदेशक शशि कुमार सिंह रावत ने बताया कि फूड प्रोसेसिंग में स्थानीय उत्पाद फल सब्जी के अनुसार आचार, जैम, जेली, मुरब्बा, कैचप, चटनी बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। मुख्य प्रशिक्षक एमडी बिष्ट ने फूड प्रोसेसिंग पर उद्योग स्थापित करने के लाभ बताए। इस दौरान सूरज कुमार सिंह, धारा बल्लभ सुयाल, परमजीत सिंह मेहरा, नंदा बल्लभ, चंद्रशेखर जोशी, ख्यालीराम कर्नाटक, चंदन सुयाल, विपिन सुयाल लता कर्नाटक, आशा सुयाल, आशा देवी, नेहा जीना, किरण जीना, मंजू देवी, तारा, दीपा आर्या, लता नेगी, दीपा, शांति, उमा कांडपाल, बसंती, कृष्णा जोशी, गीता कांडपाल, नीमा, प्रेमा, गीता नेगी, दीपा सुयाल, उमा जोशी आदि मौजूद रहे।