= तनाव व बेहतर खानपान ना होना भी एक बड़ा कारण
= पातली स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचती हैं आसपास के गांवों की महिलाएं
= व्यायाम, बेहतर खानपान व योग का दिया जा रहा परामर्श
(((दलिप सिंह नेगी/मनीष कर्नाटक/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
सही खान-पान ना होने तथा बदलती जीवनशैली से अब गांवों की महिलाएं घटते रक्तचाप (लो ब्लड प्रेशर) की जद में आ रही हैं। चिकित्सक की मानें तो करीब सप्ताह भर में पंद्रह से ज्यादा महिलाएं लो ब्लड प्रेशर की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचती हैं। बदलती जीवन शैली के साथ ही तनाव भी इसका एक बहुत बड़ा कारण है।
गांव की स्वच्छ आबोहवा व ढेर सारा काम होने के बावजूद गांव की महिलाएं घटते रक्तचाप की जद में है। लगातार बदलती जीवन शैली, तनाव तथा सही ढंग से खानपान ना होने के कारण घटता रक्तचाप एक बहुत बड़ा कारण माना जा रहा है। पातली स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में सप्ताह भर में करीब पंद्रह से ज्यादा महिलाएं लो ब्लड प्रेशर की शिकायत लेकर पहुंचती हैं। डा. रितिका लोहनी के माने तो पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं में एकाएक लो ब्लड प्रेशर की शिकायत बढ़ रही है अस्पताल पहुंचने वाली महिलाओं को व्यायाम, योग तथा बेहतर ढंग से खानपान के बारे में जानकारी दी जाती है साथ ही समय-समय पर अस्पताल पहुंचकर जांच कराने के लिए भी कहा जाता है। तनाव को भी इसका एक बहुत बड़ा कारण माना है। चिकित्सकों के अनुसार अधिकांश गांवों की महिलाओं में लो ब्लड प्रेशर की शिकायत बढ़ रही है।