75 समितियों का गठन कर प्रशिक्षण की कवायद शुरू
ग्राम पंचायतवार बनाई गई समितियां
पहले चरण में सौ सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण
गरमपानी : गांव में बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को अब गंभीरता से कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं। प्रशासन के निर्देश पर गांवों में कोविड नियत्रंण समिति गठन होने के बाद अब उन्हें वर्चुअल बैठक के जरिए प्रशिक्षण की शुरुआत भी कर दी गई है। बेतालघाट ब्लॉक में विभिन्न गांवो 75 समितियां गठित कर दी गई है।
शहरो तथा महानगरों में तेजी से लोगों को संक्रमित करने के बाद अब कोरोना के गांवों में पांव पसारने के बाद चिंतित प्रशासन ने संक्रमण की रोकथाम को तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रशासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत वार समितियां गठित कर दी गई है। अब समितियों के गठन के बाद समिति के सदस्यों को बकायदा प्रशिक्षण देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार समिति सदस्यों को गांवों में जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही बीमार व्यक्तियों की सूचना चिकित्सा कर्मियों को देने, सैनिटाइजर अभियान चलाने तथा नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति समेत अन्य विषयों पर भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्चुअल बैठक के जरिए करीब 75 समिति के सौ से ज्यादा सदस्यों को पहले चरण में प्रशिक्षण दिया गया है। ब्लॉक के नोडल अधिकारी डीके सुयाल अब दूसरे चरण के प्रशिक्षण की तैयारी में जुट गए हैं।
186 आइसोलेशन सेंटर भी चिह्नित
संक्रमण की रोकथाम को प्रवासी व बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को पंचायत घर, बरातघर समेत प्राइमरी, जूनियर व इंटर कॉलेज परिसर को आइसोलेशन सेंटर बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। करीब 186 सेंटर चिह्नित भी कर लिए गए हैं।
वर्चुअल बैठक के जरिए 75 ग्राम पंचायतों में 75 ग्राम पंचायत स्तरीय कोविड नियंत्रण समिति का गठन कर दिया गया है। पहले चरण में समिति सदस्यों को वर्चुअल बैठक के जरिए प्रशिक्षण देकर जिम्मेदारी बताई गई है। वही 186 आइसोलेशन सेंटर चिह्नित किए गए हैं।
डीके सुयाल, ब्लॉक नोडल अधिकारी, ग्राम पंचायत स्तरीय कोविड नियंत्रण समिति।