🔳 खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर पातली क्षेत्र की घटना
🔳 एकाएक उठी आग की लपटों से सख्ते में आए ग्रामीण
🔳 धुएं के गुबार से हाईवे पर आवाजाही कर रहे चालक भी परेशान
🔳 आबादी तक पहुंचने से पहले ही लपटें कम होने से टला बड़ा हादसा
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
तापमान बढ़ने के साथ ही अब जंगल धधकने की घटनाएं भी सामने आने लगी है समीपवर्ती पातली क्षेत्र में खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से सटा इलाके में आग धधकने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही की आग आबादी तक नहीं पहुंची और बड़ा हादसा टल गया। क्षेत्रवासियों ने जंगलों को आग की चपेट में आने से बचाने को ठोस रणनीति बनाएं जाने की मांग वन विभाग से की है।
लंबे समय से बारिश न होने से तापमान बढ़ने लगा है। सर्दियों का समाप्त भी नहीं हुआ है की जंगल दावानल की चपेट में आने लगे हैं। रविवार को खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर स्थित मल्ला पातली क्षेत्र में कुंजगढ़ नदी क्षेत्र से एकाएक आग धधक उठी। जंगल से धुआं उठता देख क्षेत्र के लोग सख्ते में आ गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। धीरे धीरे आग की लपटे स्टेट हाईवे तक भी पहुंचने लगी। धुएं के गुबार से वाहन चालकों को भी आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ा। आग की लपटे आबादी क्षेत्र तक पहुंचने से पहले ही कम हो गई। गनीमत रही की आग आबादी तक नहीं पहुंच सकी और बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय गजेंद्र सिंह नेगी, आंनद सिंह, विरेन्द्र सिंह आदि ने वन विभाग से वनों को आग से बचाने को जल्द ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठाई है।