◾ भूधंसाव से खडा़ हो रहा अस्तित्व पर संकट
◾ ब्लॉक मुख्यालय से घोड़ियां हल्सों गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग बदहाल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से घोड़ियां हल्सों गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग खस्ताहालत में पहुंच चुका है बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। जगह जगह गड्डे व बड़ी बड़ी झाड़ियां दुर्घटना को दावत दे रही है जबकि भूधंसाव से मोटर मार्ग के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है।
सड़कों को चाक चौबंद करने के लाख दावे किए जाएं पर ग्रामीण सड़कें बदहाल होती जा रही है। आलम यह है की सड़कों को गड्ढे मुक्त करना तो दूर झाड़ियों से ही मुक्त नही किया जा रहा। ब्लाक मुख्यालय से घोड़ियां हल्सों गांव को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मोटर मार्ग विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली उजागर कर रहा है। कदम कदम पर गड्डे तथा बड़ी बड़ी झाड़ियां दुर्घटना का सबब बनी हुई है तो वहीं भूधंसाव से मोटर मार्ग के अस्तित्व पर ही संकट गहरा गया है। मलबे के ढेर लगाकर भूधंसाव वाले स्थान पर हादसे रोकने के प्रयास किए गए हैं। स्थानीय लोग कई बार मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। हालत दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने मार्ग को तत्काल दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।