= कोसी व शिप्रा नदी पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
= नही हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेले भी स्थगित

(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/पंकज भट्ट/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))

मकर संक्रांति त्यौहार पर श्रद्धालुओं ने कोसी व शिप्रा नदी में डुबकी लगाई। हालांकि कोरोना संकट के चलते मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन नही हुआ।नियमो के पालन के साथ ही लोग नदियों में स्नान को पहुंचे।
खैरना क्षेत्र में उत्तरवाहिनी शिप्रा तथा कोसी के संगम तट पंर आसपास के गांवो से पहुंचे लोगो ने मकर संक्रांति पर स्नान किया।बाद में पूजा अर्चना भी की। हाईवे पर गंगरकोट (सुयालबाडी़) क्षेत्र में गोतेश्वर महादेव मंदिर के तट पर कोसी नदी में डुबकी लगाई। आसपास के गंगोरी, सुयालखेत, नैनीपुल, खीनापानी, सुयालखेत आदि क्षेत्रो से लोग पहुंचे।जनेऊ संस्कार भी हुए।काकडी़घाट क्षेत्र में कर्कटेश्वर महादेव मंदिर के तट पर काकडी़घाट, नावली, जौरासी, लोहाली, खान, डूंगरा आदि गांवो से श्रद्धालु स्नान को पहुंचे।कोरोना गाइड लाइन का पालन किया गया। क्षेत्र की सुख शांति व कोरोना के खात्मे को पूजा अर्चना की। प्रशासन के आदेशानुसार मेले तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन नही हुआ।