◼️ भंडारे के साथ अखंड रामायण पाठ का परायण

◼️ भजन मंडली ने शानदार प्रस्तुति से बांधा समा
◼️माता के जयकारों से गूंजायमान हुई कोसी घाटी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

*बाजार क्षेत्र में स्थित मां शांति देवी मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद लगे भंडारे के बाद अंखड रामायण पाठ का परायण हो गया । भजन कीर्तन व माता के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना हुई।रविवार को मां शांति देवी मंदिर में धर्माचार्य हरीश मिश्रा ने यजमान भुवन पिनारी, भैरव नैनवाल, कैलाश नैनवाल, प्रकाश जलाल से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। विधि विधान से पूजा अर्चना, हवन महाआरती के बाद अखंड रामायण पाठ का परायण हुआ। बाद में भंडारा लगा। कार्यक्रम में आसपास के डोबा, मझेडा़, खैरना, रामगाढ़, रातीघाट, कफूल्टा, बारगल, छडा़, भुजान, लोहाली आदि गांवो के श्रद्धालुओं ने शिरकत की। भजन मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दे समा बांधा। मंदिर समिति पदाधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। उधर बेतालघाट ब्लाक के बढेरी क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर में शुरु हुए संगीतमय शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास आचार्य जगदीश जोशी ने भगवान शिव की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया। कथा सुनने को आसपास के गांव से सैकड़ों लोग शिव मंदिर पहुंचे।