breaking-news

= परिवार को लेकर घूमने जा रहे थे कौसानी
= हाईवे पर पाडली के समीप हुई दुर्घटना

(((हरीश चंद्र/मनीष कर्नाटक/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))

अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर पाडली के समीप वायु सेना में तैनात विंग कमांडर का परिवार वाहन दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। संयोगवश वाहन क्षतिग्रस्त हुआ। विंग कमांडर मामूली रूप से चोटिल हुए। वाहन में सवार उनका बेटा वह पत्नी सुरक्षित रहें।
इलाहाबाद निवासी वायु सेना में विंग कमांडर एसदास गुप्ता अपने बेटे सोमोदीप व पत्नी चंदा को लेकर मंगलवार को अपने वाहन एचपी 64ए 0725 से नैनीताल से कौसानी की ओर रवाना हुए। हाईवे पर पाडली के समीप पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही अल्मोड़ा डिपो की बस यूके07पीए 2497 ने उनकी कार की भिड़त हो गई। एकाएक रोडवेज वाहन से टक्कर होने पर विंग कमांडर के परिवार में चीख-पुकार मच गई। बमुश्किल विंग कमांडर ने अपना वाहन नियंत्रित किया। विंग कमांडर मामूली रूप से चोटिल हुए। वहीं उनके बेटे व पत्नी को चोट नहीं पहुंची। वाहन का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। विंग कमांडर के अनुसार वह अपने परिवार को लेकर नैनीताल से कौसानी घूमने जा रहे थे। मामले की सूचना खैरना चौकी को दे दी गई है वही विंग कमांडर ने रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक को भी दूरभाष पर दुर्घटना की सूचना दी है।