🔳राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्मिकों व मतदाताओं ने लिया संकल्प
🔳तहसील कोश्या कुटोली व खैरना तथा कैंची चौकी में हुआ कार्यक्रम
🔳मतदाताओं से किया गया निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर तहसील मुख्यालय समेत विभिन्न कार्यालयों में कार्यक्रम हुए। कार्मिकों व मतदाताओं ने निष्पक्ष मतदान का संकल्प लिया। इस दौरान हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने विचार रखे। एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने का आह्वान कार्मिकों से किया। चौकी खैरना व कैंची में भी पुलिसकर्मियो ने निष्पक्ष निर्वाचन की शपथ ली।
गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर तहसील कोश्या कुटोली मुख्यालय में एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने कार्मिक को निष्पक्ष निर्वाचन का संकल्प दिलाया। एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने कार्मिकों से लोगों को जागरुक करने तथा नए मतदाताओं को मतदान के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करने को कहा। बताया की लोकतंत्र में मतदान का अपना महत्व है। जागरुकता अभियान में तेजी लाने का आह्वान भी किया। तहसीलदार मनीषा मारकाना ने गांवों में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। इधर चौकी खैरना में एसआई दिलीप कुमार तथा कैंची चौकी में प्रभारी कृष्णा गिरी ने भी पुलिसकर्मियों व क्षेत्रवासियों को शपथ दिलाई। लोगों से निर्भीकतापूर्वक मतदान करने की अपील की। इस दौरान रमेश चंद्र पांडे, गिरीश चंद्र टम्टा, महेंद्र पाल, वीर सिंह, राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।