= द्वारसौ काकडीघाट मोटर मार्ग पर जान हथेली पर रख आवाजाही कर रहे ग्रामीण
= ध्वस्त होते मोटर मार्ग की कोई सुध लेवा नहीं
(((मनीष कर्नाटक/अंकित सुयाल/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
काकडी़घाट द्वारासौ मोटर मार्ग जगह-जगह ध्वस्त होता जा रहा है बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। कभी भी कोई बड़ा हादसा सामने आ सकता है। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
काकडी़घाट से तमाम गांवों को हाईवे से जोड़ने वाला द्वारसौ काकडी़घाट मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है। जाला गांव के समीप मोटर मार्ग का एक हिस्सा खाई में समा चुका है वही चौना गांव के समीप मार्ग भूधंसाव के चलते ध्वस्त हो चुका है। आरोप है कि लंबे समय से ध्वस्त मोटर मार्ग की सुध नहीं ली जा रही जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। रात को जोखिम दोगुना हो जा रहा है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया है। सवाल उठाया है कि ऐसी सड़क पर दुर्घटना का जिम्मेदार आखिर कौन होगा ? ग्रामीणों ने तत्काल मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।