= विभाग क्यों कर रहा शहीद के नाम से बनी सड़क की उपेक्षा बडा़ सवाल ?
= जगह जगह मुंह उठाए खडा़ है खतरा
= गांवो के लोग जान जोखिम में डाल कर रहे आवाजाही
(((कुबेर जीना/हरीश कुमार/पंकज नेगी/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))
गांवो के बदहाल मोटर मार्ग हादसो को दावत दे रहे है बावजूद जिम्मेदार विभाग ध्यान नही दे रहा जिससे दुघर्टनाओं का खतरा बड़ते ही जा रहा है। शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग के हालात बिगड़ते जा रहे है बावजूद विभाग सुध नही लेने को तैयार नही ।आखिरकार शहीद के नाम से बनी सड़क की सुध क्यों नही ली जा रही यह बडा़ सवाल है।
बेतालघाट ब्लाक के बढेरी, रतौडा़, नैनीचैक, वर्धो, तिवारीगांव, आमबाडी़ बेतालघाट आदि गांवो को जोड़ने वाले शहीद बलंवत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग की हालत दयनीय हो चुकी है।आपदा से ध्वस्त होने के एक माह बाद भी मार्ग के हालत में सुधार नही हो सका है। जगह जगह मोटर मार्ग दरक चुका है। बढेरी क्षेत्र में हालात विकट है। गांव के वासिदे जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर है।आपदा को एक माह बीत जाने के बावजूद मोटर मार्ग को दुरुस्त न किए जाने से विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खडे़ हो रहे है। गांव के लोगो ने मार्ग को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेताया है की जल्द मोटर मार्ग दुरुस्त नही किया गया तो सड़क पर उतर आंदोलन शुरु कर दिया जाऐगा।