ग्राम प्रधान आए आगे, करवाया निस्तारण
पीपीई किट फेकने वालों का पता लगा कार्रवाई की उठाई मांग

गरमपानी : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट(सुयालबाडी़) के समीप इस्तेमाल किए गए पीपीई किट से भरे थैले फेंके जाने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को भी दी गई। बाद में ग्राम प्रधान ने स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में पीपीई किट से भरे थेलो का निस्तारण कर उन्हें गड्ढे में दबा।

हाईवे पर जवाहर नवोदय विद्यालय से करीब सौ मीटर दूर इस्तेमाल किए गए पीपीई किट से भरे थैले पडे़ होने से लोग सख्ते में आ गए। क्षेत्र में सूचना आग की तरह फैल गई। ग्राम प्रधान गंगरकोट अर्जुन सिंह ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी सूचना दी। अंदेशा जताया कि यदि किसी संक्रमित की इस्तेमाल की गई पीपीई किट फेंकी गई और किसी नौनिहाल व ग्रामीण ने छू लिया दो बड़े स्तर पर बीमारी फैल सकती है। मामले की सूचना चिकित्सा प्रभारी सुयालबारी सत्यवीर सिंह के साथ ही सीएमओ नैनीताल को भी भेजी गई। बाद में ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह ने स्वास्थ्य व प्रशासन की निगरानी में पीपीई किट को जला उन्हे गड्डे में दबा दिया तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली।