= हाईवे चौड़ीकरण में आने वाले भू स्वामियों का मुआवजा अटका
= ग्रामीणों में रोष आंदोलन की चेतावनी
(((कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग पर काकडी़घाट से क्वारब क्षेत्र तक किए जा रहे चौड़ीकरण कार्य में कई भू स्वामियों का मुआवजा अब तक नही मिल सका है। मुआवजा न मिलने से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।
काकडी़घाट से क्वारब क्षेत्र तक दस किलोमीटर दायरे में चौड़ीकरण का कार्य गतिमान है। खीनापानी क्षेत्र के बाशिंदों ने आरोप लगाया है कि उन्हें बिना मुआवजा दिए ही चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है ग्रामीणों ने संबंधित विभाग पर उपेक्षा किए जाने का भी आरोप लगाया। कहा कि बिना मुआवजा दिए उनकी भूमि पर चौड़ीकरण शुरू कर दिया गया है जो अन्याय है। स्थानीय चंदन सिंह, नारायण सिंह, राधिका देवी, पुष्कर सिंह, राम सिंह आदि ग्रामीणों ने तत्काल मुआवजा वितरित किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द मुआवजा वितरित नहीं किया गया तो सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।