tikhinazar

= लोहाली चमडिया मोटर मार्ग पर झाड़ियो से दुर्घटना का उठाया था मुद्दा
= अब विभाग ने ली सुध,झाड़ी कटान का कार्य शुरू

(((पंकज भट्ट/हरीश कुमार/कुबेर जीना की रिपोर्ट)))

क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय समाचार पोर्टल तीखी नजर की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से तमाम गांवों को जोड़ने वाले चमडिया लोहाली मोटर मार्ग पर झाड़ी कटान शुरू हो गया है। बड़ी बड़ी झाड़ियां होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया था। समाचार पोर्टल तीखी नजर ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
लोहाली चमडिया मोटर मार्ग पर तमाम गांवों के लोग आवाजाही करते हैं तीखी नजर समाचार पोर्टल ने सड़क में बड़ी बड़ी झाड़ियां से दुर्घटना का खतरा संबंधी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की। चेताया कि जल्द झाड़ी कटान ना हुई तो बड़ा घटना सामने आ सकती है वहीं वाहन चालकों को आवाजाही में हो रही दिक्कतों के बारे में भी बार-बार बताया। अब संबंधित विभाग ने आखिरकार सुध ले ही ली है। चमडिया लोहाली मोटर मार्ग पर झाड़ी कटान का कार्य शुरू हो चुका है जिससे आवाजाही करने वालों को काफी राहत मिलेगी। क्षेत्रवासियों ने तीखी नजर समाचार पोर्टल का भी आभार जताया है।