चमडिया लोहाली मोटर मार्ग पर गुणवत्ताविहीन पैच वर्क करने का आरोप
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच जताया रोष
सहायक अभियंता ने दिए कार्य रोकने के निर्देश
अब अवर अभियंता की निगरानी में शुरू होगा कार्य
गरमपानी डेस्क : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे तमाम गांवों को जोड़ने वाले लोहाली चमडिया मोटर मार्ग पर पांच वर्ष बाद पैच वर्क का कार्य शुरू ही हुआ था कि गुणवत्ताविहीन कार्यों के चलते ग्रामीणो का सब्र जवाब दे गया। सड़क पर उतरे ग्रामीणों के गुस्से को देख सहायक अभियंता ने कार्य रोकने के निर्देश दे दिए। अब अवर अभियंता की निगरानी में पैच वर्क का कार्य शुरू होगा।
फल व सब्जी उत्पादक तमाम गांवों को हाईवे से जोड़ने को वर्षों पूर्व लोहाली चमडिया मोटर मार्ग का निर्माण हुआ पर समय की मार व विभागीय अनदेखी से मोटर मार्ग खस्ताहाल होता चला गया। लंबे इंतजार के बाद सड़क को गड्ढों से मुक्त करने को करीब 23 लाख रुपये की भारी-भरकम लागत से पैच वर्क का कार्य शुरू हुआ पर शुरुआत में ही गुणवत्ता विहीन कार्यों से ग्रामीणों का पारा चढ़ गया। सोमवार को टैक्सी यूनियन उपाध्यक्ष पंकज बिष्ट के नेतृत्व में कुंदन रावत, महेंद्र सिंह, मनोहर, सुंदर बिष्ट, हरीश सिंह, पंकज भट्ट, हयात सिंह, राधा देवी, मुन्नी देवी, नंदी देवी आदि ने पैच वर्क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए। आरोप लगाया कि मानको को ताक पर रख सौलिंग कर दी गई है।गुणवत्ता का कतई ध्यान नही रखा जा रहा। आरोप लगाया कि ठेकेदार पैच वर्क कर चला जाएगा। गुणवत्ता के अभाव में फिर सड़क के बदहाल होने की आंशका है। आरोप लगाया की सरकारी धन की बर्बादी की जा रही है। ग्रामीणों ने तत्काल कार्य रोकने की मांग की। दो टूक चेतावनी दी कि गुणवत्ता विहीन कार्य नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने मामले की सूचना सहायक अभियंता सुरेश लोभियाल को भी दी। सहायक अभियंता ने कार्यदाई संस्था के ठेकेदार को तत्काल कार्य रोकने के निर्देश दिए। कहा कि निरीक्षण के बाद ही कार्य शुरू किया जाऐगा।
गुणवत्ताविहीन कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द निरीक्षण किया जाएगा। सरकारी धन की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी।अवर अभियंता के निगरानी में कार्य शुरू होगा।
सुरेश लोभियाल,सहायक अभियंता,लोनिवि, निर्माण खंड,नैनीताल।