🔳कैंची क्षेत्र में काफी देर तक हाइवे पर रहा टहलते
🔳कैंची पुलिस की टीम ने दो पहिया सवारों को किया अलर्ट
🔳गुलदार के जंगल की ओर रवाना होने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस
🔳 नावली बाजार क्षेत्र में गुलदार की दहशत से दुकाने समय से पहले हो रही बंद
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गुलदार ने चहलकदमी शुरु की तो पुलिस की टीम हरकत में आ गई। आवाजाही कर रहे वाहन चालकों व दो पहिया वाहन सवारों को सुरक्षा के मद्देनजर रोक दिया गया। काफी देर हाइवे पर टहलने के बाद गुलदार जंगल की ओर रवाना हो गया। तब जाकर पुलिस ने यातायात सुचारु करवाया।
कैंची पुलिस के एसआई कृष्णा गिरी व महेंद्र पाल देर शाम को हाइवे पर गस्त को निकले। कैंची बाजार से हल्द्वानी की ओर गुलदार के हाइवे पर देखें जाने की सूचना पर पुलिस टीम वाहन से मौके की ओर रवाना हुई। गुलदार को हाइवे पर टहलते देख हड़कंप मच गया। हरकत में आई पुलिस टीम ने स्कूटी सवारों व वाहनों को एहतियातन रोक दिया। पुलिस टीम ने लोगों से विशेष अहतियात बरतने का आह्वान भी किया। कुछ देर बाद गुलदार जंगल की ओर रवाना हो गया तब जाकर पुलिस ने हाइवे पर यातायात सुचारु करवाया। चौकी प्रभारी कृष्णा गिरी ने क्षेत्रवासियों से भी अलर्ट रहने की अपील की है।
गुलदार के खौफ से नावली में दुकानें बंद करना बना मजबूरी
हाइवे से सटे जनता गांव में गुलदार की आवाजाही तेज होने से दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव के बाशिंदे नावली बाजार में दुकानें संचालित करते हैं। गुलदार की धमक बढ़ने से व्यापारी रोजाना समय से पहले ही दुकानें बंद कर गांव की ओर रवाना हो जा रहे हैं। दुकानदार भगत सिंह के अनुसार आए दिन गुलदार आबादी के नजदीक तक पहुंच रहा है। दुकानें जल्द बंद कर घर को लौटना मजबूरी बन चुका है। गांव के बाशिंदे भी समय पर घरों को लौट जा रहे हैं जिस कारण व्यवसाय भी प्रभावित होने लगा है। लगातार आंतकी बढ़ने से अनहोनी का अंदेशा भी जताया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगा गुलदार के बढ़ते आंतकी से निजात दिलाने की मांग उठाई है।