◾अधिकारियों पर लगाया अनदेखी का आरोप
◾ बेतालघाट तथा ताड़ीखेत ब्लॉक के गांवों को जोड़ने वाला मार्ग बदहाल
◾ एक किमी दायरे में अनगिनत गड्डे
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से बेतालघाट तथा ताड़ीखेत ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग की बदहाली पर आखिरकार लोगों का सब्र जवाब दे गया। ग्रामीणों ने गड्ढों में गेहूं की बुआई कर नारेबाजी की। अनदेखी पर रोष जताया दो टूक चेतावनी दी की यदि जल्द सड़क को गड्ढे मुक्त नहीं किया गया तो फिर उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
स्टेट हाईवे से बेतालघाट तथा ताड़ीखेत ब्लाक के तमाम गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग भुजान क्षेत्र से बचौडी़ गांव तक खस्ताहालत हो चुका है। अनगिनत गड्ढे होने से गांवों के वासिदों को आवाजाही में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन बाइक सवार रपट कर चोटील हो जा रहे हैं। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। उपेक्षा से आहत क्षेत्रवासियों का सब्र रविवार को जवाब दे गया। पूर्व बीडीसी महेंद्र राणा के नेतृत्व में लोगों ने गड्ढों में गेहूं की बुवाई कर संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया की तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटर मार्ग की सुध नहीं ली जा रही। हादसों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है बावजूद अधिकारी कुंभकरणीय नींद में है। दो टूक चेतावनी दी की यदि जल्द मोटर मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान विजय नेगी, हरेंद्र सिंह राणा, महेंद्र सिंह राणा, महेंद्र सिंह नेगी, अंबा दत्त जोशी, शिवेंद्र नेगी, हेमा नेगी, हेमा राणा, नीमा राणा, कुलदीप खनायत, दीपक जोशी, भुवन बिष्ट, संजय सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।