= बोले यशपाल आर्या मेरे बड़े भाई मैं क्यों कराऊंगा हमला
= जौनसारी, गढ़वाली, कुमाऊनी, बंगाली आदि भाषाओं को विषय के रूप में पढ़ाई जाने की भी योजना
(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))
नगर निगम सभागार में विद्यालयी शिक्षा व पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडेय ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को गिद्ध की संज्ञा दे डाली। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मौका परस्त व अवसरवादी होते हैं जो कि गिद्ध के समान ही होते हैं, जिस तरह गिद्ध की नजर ऊंचाई से भी सड़े-गले पर ही होती है ठीक वैसे ही कुछ लोगों की नजर भी है।
सोमवार को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने पत्रकारों के सामने उस वक्त यह बोली जब उनसे बाजपुर में कांग्रेस नेता यशपाल आर्या पर हमले के बारे में सवाल पूछा गया। हालांकि उन्होंने बातचीत के दौरान कई बार यह भी कहा कि यशपाल आर्या को वे अपना बड़ा भाई मानते हैं, वे बड़ा चेहरा हैं मैं भला क्यूं उनके ऊपर हमला करवाऊंगा। वहीं फीस एक्ट पर पूछे सवाल पर मंत्री ने कहा कि प्राधिकरण में फीस एक्ट समाहित रहेगा। प्रदेश स्तर पर विद्यालय शिक्षा महानिदेशक और जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में गठित समितियां प्राधिकरण के नियमों का अनुपालन कराएंगे। नई शिक्षा नीति के तहत प्राथमिक स्तर पर विद्यालयों में जौनसारी, गढ़वाली, कुमाऊनी, बंगाली आदि मातृ भाषाओं को विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा। इसके लिए स्कूलों में विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति भी होगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में विद्यालय नियामक प्राधिकरण का प्रावधान है।