◾ बेटीयों ने दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
◾गरमपानी की एतिहासिक रामलीला का हुआ श्रीगणेश
◾ रामलीला का लुत्फ उठाने आसपास के गांवो से भी उमडे़ ग्रामीण
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी मुख्य बाजार में एतिहासिक रामलीला मंचन का श्रीगणेश हो गया। नटी सूत्रधार, नारद मोह का शानदार मंचन किया गया। कलाकारों ने दमदार अभिनय के दम पर समां बांधा। आसपास के गांवो से भी लोग रामलीला मंचन का लुफ्त उठाने रामलीला मैदान पहुंचे। बेतालघाट क्षेत्र में भी रामलीला की धूम मची है।
रामलीला मंचन का शुभारंभ विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ हुआ। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार ने किया। चौकी प्रभारी ने भगवान राम के आदर्शो को आत्मसात करने का आह्वान किया। पहले दिन नटी सूत्रधार, नारद मोह तथा रावण परिवार के भगवान शंकर की आराधना का मंचन किया गया। रावण के पात्र पंकज पंत ने हम काहू के मरही न मारें……..नर वानर जाते ही दोहे मारे…..। पर दमदार प्रस्तुति दे खूब वाहवाही लूटी। नटी के पात्र भावना जंतवाल, शंकर के पात्र माही तिवारी तथा नारद कपिल तिवारी, कुंभकरण ललित बिष्ट, विभिषण की भूमिका कैलाश नेगी ने निभाई। इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष भुवन त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, जिंप सदस्य अंकित साह, त्रिभुवन पाठक, देवेश त्रिपाठी,रमेश तिवारी, मोहन मूर्ति,चंदन नैनवाल, मनोज त्रिपाठी, राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।