= अलग-अलग स्थानों पर हुई शोकसभा दी गई श्रद्धांजलि
= सेना के आधुनिकीकरण व सशक्तिकरण के लिए याद रहेंगे जनरल
(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/सुनील मेहरा/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
सीडीएस जनरल विपिन रावत के निधन की सूचना से कोसी घाटी में भी शोक की लहर दौड़ गई।जगह जगह शोक सभा कर दिंवगत जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि जनरल के निधन से पूरे देश को अपूरणीय क्षति हुई है।
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत की दुखद सूचना से कोसी घाटी क्षेत्र में भी शोक व्याप्त रहा। बेतालघाट के वर्धो गांव में दलीप सिंह बोहरा के की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई।
वक्ताओं ने कहा कि जनरल बिपिन रावत सेना के आधुनिकरण व सशक्तिकरण के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे। उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। इस दौरान गोपाल जैड़ा, आनंद सिंह, देवेंद्र जैड़ा, बनवारी गिरी, दयाल दरमवाल, कमल मेहरा, गोविंद सिंह, प्रदीप मेहरा, गोपाल मेहरा, कुबेर दरमवाल, रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे उधर बेतालघाट व गरम पानी क्षेत्र में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनरल बिपिन रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।