water-problem

= मूसलाधार बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी कई योजनाएं
= एडीरुमा पेयजल योजना से अभी तक कई गांवो में नहीं हो सकी आपूर्ति सुचारू

(((सुनील मेहरा/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश तमाम गांवों की पेयजल आपूर्ति ध्वस्त कर गई। युद्धस्तर पर पेयजल लाइनो की मरम्मत के बावजूद का अभी तक कई गांवों में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है ऐसे में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि विभाग टैंकरों से गांव में पानी की आपूर्ति कर रहा है जो नाकाफी साबित हो रहा है।
बीते दिनों में मूसलाधार बारिश ने आसपास के गांवो की करीब पंद्रह से अधिक पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद विभागीय कर्मियों ने कई पेयजल योजनाओं को दुरुस्त कर गांव में आपूर्ति सुचारू कर दी पर एडीरुमा पेयजल योजना जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई जिससे अभी तक डौरब, टूनाकोट, बजोल, रुमा आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है जिस कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुदूर प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोना मजबूरी बन चुका है। विभाग गांवो में टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति कर रहा है जो नाकाफि साबित हो रहा है। ग्रामीणों ने तत्काल पेयजल योजना दुरुस्त करने की मांग की है।