= एक किमी दूर मर्नसा गांव से सिर पर पानी ढोने को मजबूर हैं ग्रामीण
= कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
= क्षेत्रवासियों ने संबंधित विभाग की कार्यशैली पर जताई नाराजगी

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गंगोरी गांव में पीने के पानी को हाहाकार मचा हुआ है। मजबूरी में ग्रामीण एक किमी दूर मर्नसा क्षेत्र में स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से सिर पर पानी ढोने को मजबूर है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। जल्द पेयजल व्यवस्था दुरुस्त ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
पर्वतीय क्षेत्रों में गांवों के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे है। हाईवे पर गंगोरी क्षेत्र में करीब 60 से ज्यादा परिवार पीने के पानी को मोहताज है। ग्रामीणों का आरोप है कि सप्ताह में महज एक दो बार ही गांव में पानी की आपूर्ति होती है उसके बाद पानी का संकट बढ़ जाता है ऐसे ऐसे में हाईवे पर स्थित एक किमी दूर मर्नसा क्षेत्र से सिर पर पानी ढोने को मजबूर हैं। गांव में अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। गांव की राधिका देवी, लीला देवी,, लछिमा देवी, हंसी देवी, चंपा देवी, गुड्डी देवी, प्रेमा देवी, मीना देवी आदि ने संबंधित विभाग पर गांव की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द पेयजल आपूर्ति दुरुस्त ना हुई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।