◾ महत्वाकांक्षी 62 लाख रुपये की योजना का कार्य शुरू
◾समुचित पेयजल आपूर्ति को बनेंगे दो टैंक
◾ गांव के सौ से ज्यादा परिवारों को मिलेगा लाभ

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के बसगांव के वासिदों को अब बूंद बूंद पानी को नहीं तरसना पड़ेगा। पेयजल आपूर्ति को महत्वाकांक्षी योजना का कार्य शुरु कर दिया गया है। योजना से गांव के लगभग सौ से ज्यादा परिवारों को लाभ मिलेगा।
बसगांव क्षेत्र में अब पेयजल संकट खत्म हो जाएगा। गांव में पेयजल आपूर्ति को महत्वाकांक्षी बसगांव पेयजल योजना का कार्य शुरु कर दिया गया है। लगभग 62 लाख रुपये की लागत से तैयार किए जाने वाली पेयजल योजना के पहले चरण में पाइप लाइन बिछाने का तेज हो गया है। गांव के लोगों को समुचित पेयजल आपूर्ति हो सके इसके लिए निगुडा़ तथा बसगांव में बकायदा दो पेयजल टैंको का निर्माण भी किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पहले चरण में शुरु किए गए कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। जल संस्थान के सहायक अभियंता दलिप बिष्ट के अनुसार योजना से गांव में समुचित पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। दावा किया की समय पर कार्य पूरा करवाया जाएगा।