◼️ धूंए के गुबार व आग की लपटों से दहशत में ग्रामीण
◼️ अल्मोड़ा से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू
◼️ आग लगने का कारण व क्षति का नहीं चल सका पता

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रामगढ़ ब्लॉक की दियारी क्षेत्र में स्थित लीसा फैक्ट्री आग से खाक हो गई। फैक्ट्री में लगी आग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर आग बेकाबू होती चली गई। अल्मोड़ा से पहुंची दमकल वाहन की टीम ने भी आग पर काबू पाने की जद्दोजहद की। देर शाम तक आग नहीं बुझाई जा सकी थी।

दियारी क्षेत्र में खीमानंद शर्मा की लीसा फैक्ट्री है। मंगलवार को फैक्ट्री में एकाएक आग धधक उठी। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री से आग की लपटो के साथ ही धूंए के गुबार से ग्रामीण दहशत में आ गए। आसपास के लोग आग बुझाने को फैक्ट्री की ओर दौड़े। स्थानीय भीम बिष्ट, भगवंत बिष्ट, ललित कपिल, प्रदीप, ललित कपिल,दीपक कपिल, आशु शर्मा, अंकित तिवारी समेत कई ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया पर आग बेकाबू होती चली गई। ग्रामीणों ने कई लीसे से भरे ड्रमो को फैक्ट्री से बाहर निकाला। सूचना पर अल्मोड़ा से दमकल वाहन की टीम भी मौके पर पहुंची। नैनीताल स्थित दमकल वाहन के कार्यालय में भी सूचना भिजवाई गई। अल्मोड़ा से पहुंची टीम ने भी आग पर काबू पाने की जद्दोजहद शुरू की। देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग से हुई क्षति का सही आंकलन नहीं हो सका है। फिलहाल लोग आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।