🔳 खैरना पुलिस की टीम ने चलाया विशेष अभियान
🔳 खतरे वाले स्थानों पर नए बोर्ड किए गए स्थापित
🔳 वाहन चालकों व स्थानीय लोगो से किया नियमों के पालन का आह्वान
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चौकी पुलिस खैरना की टीम ने विशेष अभियान चलाकर जगह जगह लगाए गए चेतावनी बोर्ड दुरुस्त किए। कुछ स्थानों पर ने बोर्ड स्थापित भी किए। वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
गुरुवार को चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा की अगुवाई में खैरना पुलिस की टीम ने खैरना, दोपांखी, भोर्या बैंड, पाडली, रातीघाट, लोहाली, काकड़ीघाट, जौरासी क्षेत्र में पूर्व में लगाए गए चेतावनी बोर्ड व संकेतांक दुरुस्त किए। क्षतिग्रस्त हो चुके बोर्डों की मरम्मत कराई गई। कुछ स्थानों पर नए बोर्ड भी लगाए गए। पुलिस टीम ने कोसी व शिप्रा नदी में खतरनाक व गहराई वाले स्थानों पर खतरा दर्शाने को चेतावनी बोर्ड स्थापित किए। चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा ने वाहन चालकों व क्षेत्रवासियों से नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया। चेतावनी बोर्ड की मदद से लोगों को जागरुक करने की अपील भी की। इस दौरान राजेंद्र सती, जगदीश धामी आदि मौजूद रहे।