◾परियोजना निदेशक बोले – जनभावना का होगा सम्मान
◾डीएम व सीडीओ को भेजी जाएगी रिपोर्ट
◾ काकड़ीघाट में बाबा नीम करौली आश्रम के सामने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट लगाए जाने का मामला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

काकड़ीघाट क्षेत्र में सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के सामने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के पुरजोर विरोध के बाद अब गेंद हाकिम के पाले में आ गई है। विरोध के बाद बैकफुट में आए विभाग ने यूनिट स्थापित करने को अन्य स्थानों की तलाश तेज कर दी गई है। ग्राम्य विकास विभाग के परियोजना निदेशक के अनुसार जनभावना का सम्मान किया जाएगा। बीडीओ रामगढ़ से रिपोर्ट मिलने के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी व सीडीओ को भेजी जाएगी। उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।काकड़ीघाट क्षेत्र में बाबा नीम करौली आश्रम के सामने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित किए जाने से बाबा भक्तों, व्यापारी नेताओं व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों का पारा सातवें आसमान पर है। लोगों ने इसे एक प्रकार का टंचिंग ग्राउंड करार दे गहरी नाराजगी जताई। आरोप लगाया की नीम करौली आश्रम के साथ ही समीप कर्कटेश्वर मंदिर व स्वामी विवेकानन्द की ज्ञान स्थली भी है। बावजूद एक प्रकार का टंचिंग ग्राउंड स्थापित कर धार्मिक आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है। विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने भी इसे गलत करार दिया। चौतरफा विरोध के साथ ही लोगों ने इसे हटाए जाने की मांग उठाई। विरोध शुरु होने से अब विभागीय अधिकारी भी बैकफुट में आ गए हैं। यूनिट को अन्यत्र स्थानांतरित करने को भूमि की तलाश शुरु कर दी गई है। हालांकि फैसला जिलाधिकारी नैनीताल तथा सीडीओ पर भी छोड़ा गया है। ग्राम्य विकास विभाग के परियोजना निदेशक अजय सिंह के अनुसार प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट को अन्यत्र स्थापित करने के लिए कवायद शुरु की गई है। बीडीओ रामगढ़ से भी रिपोर्ट मांगी गई है रिपोर्ट मिलने के बाद अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। दावा किया है कि जन भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाएगा।