= मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
= उत्तराखंड उत्तर प्रदेश पंजाब मणिपुर तथा गोवा में आदर्श आचार संहिता लागू

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में चुनावों की तिथि घोषित कर दी हैं। सभी राज्यों में 7 चरणो में चुनाव होंगे। उत्तराखंड में दूसरे चरण में 14 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव होंगें। उत्तरप्रदेश में भी सात चरणो में होंगे चुनाव कराए जाऐगें। उत्तराखंड गोवा तथा पंजाब में 14 फरवरी, मणिपुर में 27 फरवरी व 3 मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे। 10 मार्च को काउंटिंग होकर परिणाम सामने आएंगे।
यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई है, मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू कर दी है। यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर निर्वाचन विभाग की तैयारियां पूरी हैं, मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी में चुनाव होंगे, और पांच राज्यों के साथ उत्तराखंड के चुनाव परिणाम मार्च को आएंगे, जिसको लेकर निर्वाचन विभाग सारी तैयारी कर ली है।