◾ उपजिलाधिकारी को भेजा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन
◾संक्रामक बीमारी फैलने का जताया अंदेशा
◾दूसरे क्षेत्र से गंदगी ग्राम पंचायत में लाई गई तो होगा विरोध
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के मझेडा़ क्षेत्र में टंचिंग ग्राउंड बनाए जाने की सुगबुगाहट से ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है। ग्रामीणों ने एसडीएम कोश्या कुटोली को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेज मामले में आपत्ति दर्ज कराई है।
उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली राहुल शाह को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेज मझेडा़ ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने क्षेत्र में टचिंग ग्राउंड बनाए जाने का विरोध किया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है छडा़ खैरना क्षेत्र का टचिंग ग्राउंड मझेडा़ ग्राम पंचायत में बनाए जाने की सुगबुगाहट है। ग्रामीणों ने कहा है कि मझेडा़ ग्राम पंचायत में टचिंग ग्राउंड कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। छडा़ खैरना की गंदगी मझेडा़ ग्राम पंचायत में डालना ठीक नहीं है जिसका पुरजोर विरोध होगा। गंदगी से क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषित होने के साथ-साथ संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा भी जताया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि यदि टचिंग ग्राउंड स्थापित हुआ तो फिर ग्रामीण उग्र आंदोलन को विवश होंगे। ज्ञापन में ग्राम प्रधान भास्कर चंद्र, राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, प्रेमा त्रिपाठी, शोभा पांडे, शांति देवी, गीता पांडे, हरीश पांडे, शंकरलाल, प्रेम प्रकाश, प्रमोद पांडे, दीप चंद, राजेंद्र चंद्र नैनवाल, महेश चंद्र, आनंद पांडे आदि के हस्ताक्षर हैं।