hal

= कृर्षि विभाग ने दी योजनाओं की जानकारी
= लाभ उठाने का किया गया आह्वान

(((महेन्द्र कनवाल/कुबेर सिंह जीना/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

अल्मोडा़ भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे गडस्यारी गांव में कृर्षि विभाग के तत्वाधान में किसानों को वीएल स्याही हल वितरित किए गये। विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया गया।
गडस्यारी गांव में हुए कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग ने आस्था परियोजना के तत्वाधान में किसानों को अस्सी फिसदी अनुदान पर वीएल स्याही हल वितरित किए गए। गडस्यारी, ओखिंना, ओलियागांव आदि गांव से पहुंचे किसानों को वीएल स्याही हल वितरित किए गए। कृर्षि विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दें लाभ उठाने का आह्वान किया। किसानों ने भी तमाम समस्याएं गिनाई। जिस पर समस्याओं का समाधान का भरोसा दिलाया गया। अन्य गांवो के किसानों को भी हल वितरित कर अन्य लोगों से भी लाभ उठाने का आह्वान किया गया। इस दौरान अनीता देवी, भवान सिंह, रवि परिहार, गोपाल सिंह, कमल सिंह, नीमा देवी, नारायण सिंह, रितु कनवाल आदि मौजूद रहे।