◾आरती में हुए शामिल, दो घंटे मंदिर में रहकर जुटाई तमाम जानकारी
◾जल्द फिर बाबा के दर पर पहुंचने का किया वादा
◾सुबह सुबह पहुंचे कैंची धाम, गोपनीय बना रहा कार्यक्रम

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली व उनकी पत्नी अनुष्का ने सुबह-सुबह जब कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली की प्रतिमा के आगे दंडवत प्रणाम किया तो हर कोई हैरान रह गया। ऐसा लगा मानो भारतीय क्रिकेटर बाबा नीम करोली का अनन्य भक्त हो। पत्नी व बेटी संग कैची धाम पहुंचे विराट ने दो घंटे कैची धाम में बिताए। एक बार फिर दोबारा आने का वादा कर वह अन्यत्र रवाना हो गए। कार्यक्रम बेहद गोपनीय रहा।

गुरुवार सुबह सात बजे के आसपास विराट कोहली पत्नी अनुष्का व बेटी के साथ कैंची धाम पहुंचे। सुबह-सुबह विराट के पहुंचने की किसी को भनक नहीं लगी। विराट ने पत्नी व बच्ची संग बाबा के दर पर मत्था टेका। दंडवत प्रणाम कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। मंदिर ट्रस्ट के प्रदीप साह भय्यू से बाबा नीम करोली के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाई। विराट रवाना होने लगे तो मंदिर ट्रस्ट सदस्यों ने उन्हें आरती की जानकारी दी। विराट ने आरती के बाद ही जाने का फैसला लिया।आरती में शामिल होने के बाद विराट बेहद खुश दिखे। मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों से दोबारा पुन : आने का वादा किया। वापसी में कुछ प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। बेहद गोपनीय ढंग से दो वाहनों से पहुंचे विराट वापसी में एक बार फिर अन्यत्र रवाना हो गए। इस दौरान जया प्रसाद, गिरीश तिवारी, नरेश तिवारी, दिनेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

….. और फिर विराट के बल्ले से निकले खूब रन
बाबा नीम करोली की दर पर मत्था टेकने वाले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली बीते दिनों बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके। तब पत्नी अनुष्का ने बाबा नीम करोली की तस्वीर के साथ अपनी फोटो ट्विटर हैंडल पर टूविट की। इसे बाबा के प्रति अगाध श्रद्धा ही कहेंगे की बाद के मैचों में विराट के बल्ले से खूब रन निकले और उन्होंने कई मैचो में भारत को जीत दिलाई। गुरुवार को पहली बार कैंची धाम पहुंचे विराट ने जिस तरह पत्नी व बेटी संग बाबा के दरबार में नतमस्तक होकर प्रणाम किया उसे देख हर कोई हैरान रह गया। ऐसा लगा मानो विराट बाबा नीम करोली के काफि लंबे समय से भक्त हैं। पत्नी व बेटी का साथ पहुंचे विराट मंदिर में काफि खुश नजर आए। मंदिर पहुंचने का समय भी ऐसा चुना की और लोगों को कोई परेशानी न हो। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विराट ने पत्नी के साथ कुछ फोटो खिंचवाई। शिप्रा नदी पर बने पुल पर कुछ बच्चों के साथ सेल्फी भी ली।