= लोहाली से तमाम गांवों को जोड़ने वाले रोड पर शुरू हुई प्रक्रिया
= ग्रामीणों ने उठाई गुणवत्ता युक्त कार्य किए जाने की मांग


((( पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))

सुदूर थुवा ब्लॉक के बाशिंदों को अब राहत मिल सकेगी।लोहाली से तमाम गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर डामरीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवाजाही में अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
लोहाली से धारी, उल्गौर, थुवा ब्लॉक ताडी़खेत, जाडा़पानी आदि तमाम गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर फेज टू का कार्य शुरू हो चुका है। मोटर मार्ग पर डामरीकरण की प्रक्रिया शुरू होने से ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है। अब तक मोटर मार्ग पर आवाजाही पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जगह-जगह बाइक सवार रपट कर चोटिल भी हो चुके थे पर अब सोलिंग का कार्य शुरू होने से काफी हद तक ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी वहीं आवाजाही करने में भी दिक्कतों का सामना नहीं होगा। फल तथा सब्जी उत्पादक इन गांवों में रोड दुरुस्त हो जाने पर काश्तकार भी लाभान्वित होंगे। क्षेत्रवासियों ने गुणवत्ता युक्त डामरीकरण किए जाने की मांग उठाई है। ताकि लंबे समय तक ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके।