🔳सिरसा – नैनीपुल सड़क की मरम्मत को जुटे दस से ज्यादा ग्रामीण
🔳सुरक्षा दीवारों की मरम्मत के साथ हटाया गया मलबा
🔳अफसरों की अनदेखी से खुद कदम बढ़ाने को हुए मजबूर
🔳गांव की उपेक्षा किए जाने का भी लगाया आरोप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
गांवो को जोड़ने वाले मोटर मार्ग का बदहाल हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। मजबूरी में गांव के बाशिंदे ही मोटर मार्गों को दुरुस्त करने में जुट गए हैं। सिरसा गांव के ग्रामीणों ने गांव को जोड़ने वाले नैनीपुल – सिरसा मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की कवायद शुरु कर दी है। दस से अधिक गांव के लोग मोटर मार्ग को दुरुस्त करने में जुट गए हैं।
नैनीपुल बाजार से सिरसा गांव को जोड़ने के लिए पीएमजीएसवाई योजना के तहत करोड़ों रुपये के बजट से डेढ़ किमी मोटर मार्ग का निर्माण किया गया। उम्मीद थी कि गांव के बाशिंदों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बीते तीन वर्ष पूर्व आपदा से रोड जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने कई बार मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई पर सुनवाई ना हो सकी। आखिरकार ग्रामीणों ने अब खुद ही मोटर मार्ग को दुरुस्त करने का अभियान शुरु कर दिया है।
मंगलवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना की अगुवाई में दस से ज्यादा ग्रामीण मोटर मार्ग को दुरुस्त करने में जुट गए। ग्रामीणों ने जगह जगह ध्वस्त पड़ी सुरक्षा दीवारों की मरम्मत की। कई जगह से मलबा भी हटाया। ग्रामीण दिन भर मोटर मार्ग की मरम्मत में जुटे रहे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना के अनुसार अगले कुछ दिनों तक अभियान जारी रहेगा।
अधिकारियों की अनदेखी से अब गांव के लोगों को ही मोटर मार्ग की मरम्मत को आगे आना पड़ा है। ग्रामीणों ने गांव अधिकारियों पर गांव की उपेक्षा किए जाने का आरोप भी लगाया इस दौरान कुंदन सिंह, कमलेश सिंह, महेंद्र सिंह, पंकज सिंह जीना, ललित सिंह जीना, नारायण सिंह, राम सिंह, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।