🔳 स्टेट हाईवे पर पातली बाजार क्षेत्र धरना प्रदर्शन कर जताया रोष
🔳 आबकारी विभाग पर लगाया गांवों का माहौल अशांत करने का आरोप
🔳 दुकान तत्काल निरस्त करने की उठाई पुरजोर मांग
🔳 संयुक्त मजिस्ट्रेट को भेजा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन
🔳 सुनवाई न होने पर किया उग्र आंदोलन का ऐलान
🔳 विधायक ने भी ग्रामीणों की मांग को ठहराया जायज
[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]

खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर पातली बाजार क्षेत्र में देशी शराब की दुकान खुलने से आखिरकार ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया। ग्रामीणों ने पातली बाजार क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन कर शराब की दुकान तत्काल निरस्त करने की पुरजोर मांग उठाई। लगातार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुध न लिए जाने पर नाराजगी जताई। संयुक्त मजिस्ट्रेट को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेज दुकान को हटाए जाने पर जोर दिया। दो टूक चेतावनी दी की यदि दुकान नहीं हटाईं गई तो फिर उग्र आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। आंदोलन में पहुंचे विधायक रानीखेत डा. प्रमोद नैनवाल ने ग्रामीणों की मांग को जायज ठहरा जल्द दुकान को हटवाने का भरोसा दिलाया।
शनिवार को विभिन्न संगठनों, व्यापारियों व स्थानीय लोगो के साथ ही आसपास के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर स्थित पातली बाजार क्षेत्र में धरना दिया। बाजार क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने पर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा की छोटे से बाजार क्षेत्र में शराब की दुकान खोलकर आबकारी विभाग गांवों को अशांत करना चाहता है। जीआइसी भुजान, खैरना व रातीघाट को नौनिहाल भी बाजार होते हुए स्कूल आवाजाही करते हैं ऐसे में बच्चों के भी नशे की चपेट में आने का अंदेशा है। आरोप लगाया की शांत गांवों को अशांत करने की साज़िश रची जा रही है जिसे कतई सफल नहीं होने दिया जाएगा। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप बोहरा ने कहा की सरकार ने जनविरोध वाली दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया बावजूद पातली बाजार में दुकान निरस्त न करना निंदनीय है। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी, सुनील मेहरा ने भी तत्काल दुकान निरस्त करने पर जोर दिया। सर्वसम्मति से तय किया गया की यदि जल्द शराब की दुकान को निरस्त नहीं किया गया तो फिर उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। राजस्व उपनिरीक्षकों के माध्यम से आंदोलकारियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भी भेजा। धरना स्थल पर पहुंचे विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने भी ग्रामीणों को समर्थन दिया। भरोसा दिलाया की दुकान निरस्त करने को उच्चाधिकारियों से वार्ता की जा रही है। इस दौरान महेंद्र सिंह नेगी, कुलदीप सिंह खनायत, पूरन सिंह, प्रेम सिंह, बहादुर सिंह, भूपाल सिंह, मोहित नेगी, गणेश सिंह नेगी, हरीश सिंह, गोविंद नेगी, यशवंत सिंह, राहुल साह, गोलू, प्रताप सिंह, भुवन सिंह, दिलिप समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *