= सीओ भवाली को सौंपा ज्ञापन
= कार्रवाई ना होने पर आंदोलन का ऐलान

(((हरीश कुमार/पंकज भट्ट/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने सीओ भवाली को ज्ञापन सौंप गांवों में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाए जाने की मांग उठाई। दो टूक चेताया कि यदि कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
भाजपा मंडल अध्यक्ष बेतालघाट प्रताप बोहरा के अगुवाई में क्षेत्र के तमाम लोगों ने सीओ भवाली प्रमोद साह को ज्ञापन सौंपा। बताया कि गांव-गांव अवैध शराब बिक्री जोरों पर है। गांव का माहौल अशांत होता जा रहा है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रहीः धड़ल्ले से देशी व अंग्रेजी शराब बिक्री की जा रही है। छोटे-छोटे नौनिहाल भी नशे की जद में आ चुके हैं। शराब पीकर लोग मारपीट करने पर उतारू हो जा रहे हैं। दो टूक चेतावनी दी कि यदि गंभीरता से कार्रवाई नहीं की गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान विमला उप्रेती, अनीता बोहरा, सानू डौर्बी, चित्रा, चंपा देवी आदि मौजूद रहे।