= दिल्ली देघाट बस सेवा को वाया भुजान रिची बिल्लेख संचालित करने की मांग
= बस सेवा शुरू होगी तो गांव के लोगों को मिलेगा लाभ
(((सुनील मेहरा/भाष्कर आर्या/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे गांव के लोगों ने रोडवेज बस सेवा शुरू कराए जाने की मांग उठाई है। कहा है कि दिल्ली से देघाट बस सेवा को वाया भुजान रिची बिल्लेख मोटर मार्ग से संचालित किया जाए ताकि गांवों के लोग लाभान्वित हो सके।
भुजान रिची मोटर मार्ग पर मंडलकोट, टूनाकोट, नौघर, तिपोला, विशालकोट, बगवान, लछीना, मनारी समेत तमाम गांव स्थित है। लोगों को आवाजाही में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार रोडवेज बस सेवा शुरू होने से गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा स्थानीय सुनील मेहरा, आनंद सिंह के अनुसार दिल्ली देघा चलने वाली रोडवेज बस सेवा को वाया भुजान – मंडलकोट – रिची – भिकियासैन होते हुए संचालित किया जाए ताकि तमाम गांवों के बाशिंदों को इसका लाभ मिल सके। रोडवेज बस सेवा ना होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पूरन सिंह, अमित मेहरा, अर्जुन जीना, हरीश जोशी, धन सिंह, पान सिंह जीना, अरविंद सिंह, कमल सिंह आदि ने रोडवेज बस सेवा शुरू कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।