◾ करोड़ों खर्च होने के बावजूद सड़क निर्माण पूरा न होने पर जताई नाराजगी
◾ ग्राम पंचायत की खुली बैठक में मामले ने पकडा़ तूल
◾जल्द मोटर मार्ग तैयार न होने पर धरना प्रदर्शन का ऐलान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव की खुली बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद गांव तक सड़क निर्माण न होने पर नाराजगी जताई गई। सर्वसम्मति से तय हुआ की यदि जल्द सड़क निर्माण पूरा नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया जाएगा। बैठक में तमाम प्रस्ताव भी तैयार किए गए।
गांव में हुई खुली बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान इंदु जीना ने की। पूर्व में हुए कार्यों की समीक्षा कर नए प्रस्ताव तैयार किए गए। ग्राम प्रधान इंदु ने कहा की गांव में विकास कार्यों के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। गांव पंचायत विकास अधिकारी गीतांजलि ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। मनरेगा, वित्त समेत अन्य बजट से होने वाले विकास कार्यों की जानकारी भी दी गई। ग्रामीणों ने बिजली, पानी समेत तमाम मुद्दे उठाए। समस्याओं के समाधान की मांग की। हाईवे से गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग के निर्माण को करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य पूरा न होने पर गहरी नाराजगी जताई। आरोप लगाया की गांव की उपेक्षा की जा रही है। सरकारी धन खर्च होने के बावजूद आज तक गांव में वाहन नहीं पहुंच सका है। विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। दो टूक चेतावनी दी की जल्द मोटर मार्ग तैयार नहीं किया गया तो फिर धरना प्रदर्शन को विवश होना पडे़गा। इस दौरान कुबेर सिंह जीना, राजेंद्र सिंह जीना, गिरीश लाल, राजेंद्र राम, बची राम, सुरेश लाल आदि मौजूद रहे।