= कुछ ने अनापत्ति तो कुछ ने जताई आपत्ति
= एसडीएम बोले – जिलाधिकारी को भेजी जाऐगी रिपोर्ट
(((हरीश कुमार/दलिप सिंह/हरीश चंद्र/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लाक के बढेरी में प्रस्तावित स्टोन क्रशर के मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील कोश्या कुटोली में उपजिलाधिकारी ने पक्ष तथा विपक्ष के ग्रामीणों की बात सुनी। उपजिलाधिकारी के अनुसार दोनो पक्षो की बात सुनने के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को भेज दी जाऐगी।
दरअसल बढेरी गांव में स्टोन क्रशर स्थापित किए जाने को लेकर कवायद शुरु ही हो सकी थी की मामले को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हो गई। हाईकोर्ट ने मामले को सुनने के बाद सरकार तथा संबंधित विभागो से जवाब मांगा। सोमवार को जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश के बाद तहसील कोश्या कुटोली में उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने गांव के लोगो का पक्ष सुना। बिशन जंतवाल, बचे सिंह,दान सिंह,गोपाल सिंह,नंदन सिंह,नीरज सिंह,कुंदन सिंह,कांति देवी,नंदन मेहरा,हेमा देवी,मदन सिंह,देव सिंह मोहनी देवी ने क्रशर स्थापित होने पर कोई आपत्ति न होने की बात कही।जबकि दीवान सिंह, भगवत सिंह, बचे सिंह, चंदन सिंह आदि ने आपत्ति जताई। सुनवाई में नदी, विद्यालय व मंदिर तथा आबादी से दूरी पर सुनवाई हुई। एसडीएम राहुल शाह ने बताया की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेज दी जाऐगी।