🔳 राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय काकड़ीघाट के तत्वावधान में लगा शिविर
🔳 आसपास के गांवों से पहुंचे लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
🔳 योग के जरिए निरोग रहने का दिया गया संदेश
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे सूरी व काकड़ीघाट क्षेत्र में लगे स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों व विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया गया। योग के जरिए निरोग रहने का संदेश दिया गया।
शनिवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय काकड़ीघाट के तत्वावधान में सूरी व काकड़ीघाट क्षेत्र में लगे शिविर का शुभारंभ डा. वंदिता जोशी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ग्रामीणों व नौनिहालों को संतुलित आहार तथा ऋतुचर्या योग से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ की विस्तार से जानकारी दी गई। डा. वंदिता ने क्षेत्रवासियों को विभिन्न बिमारियों की जानकारी दे बचाव के तौर तरीके बताए। गांव व घरों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की। कहा की साफ सफाई से कई बिमारियों को हराया जा सकता है। शिविर में स्वास्थ्य कार्ड व प्रमाण पत्र भी तैयार किए गए। फार्मासिस्ट रंजना राणा ने निशुल्क औषधीय वितरित कर आयुष शिक्षा से संबंधित जानकारी दी। योग अनुदेशक प्रकाश कांडपाल व दीपा ने योगासन की विभिन्न विधाओं की जानकारी दी। इस दौरान महेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, संजय, मोहन सिंह, राम सिंह, संगीता देवी आदि मौजूद रहे।