Breaking-News

पेयजल योजना से नहीं मिल रहा लाभ
दो किमी दूर से पानी ढोना बना मजबूरी

गरमपानी डेस्क : बेतालघाट ब्लॉक के हरतपा गांव के मंग्च्वाडी़ तोक के ग्रामीणों को पानी उपलब्ध ना होने से गांव ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप मामले में कार्रवाई की मांग की है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि पेयजल उपलब्ध नहीं कराया गया तो सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।

पेयजल संकट से परेशान मग्च्वाडी गांव के ग्रामीण तहसील कोश्या कुटोली आ धमके। एसडीएम विनोद कुमार को ज्ञापन सौंप बताया कि मग्च्वाडी़ तोक में दस से ज्यादा परिवार निवास करते हैं। गांव को कैंची हरतपा पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति होती है पर पिछले कुछ एक वर्षों से पानी की आपूर्ति रोक दी गई है। योजना से कई लोगों ने अवैध कनेक्शन ले लिए है। जिस कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो रही। गांव के लोगों को दो किलोमीटर दूर से पानी ढोना पड़ रहा है। जिस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि पूर्व में ग्राम प्रधान को लिखित में जानकारी दी गई बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से मामले में कार्रवाई कर पेयजल उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। चेताया कि यदि समय रहते पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई तो मजबूरन सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान बालम सिंह बिष्ट, भगवान सिंह बिष्ट, देव सिंह, भुवन सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह, प्रेमा देवी, सीमा बिष्ट, नंदन सिंह, गणेश तिवाडी़, दीवान सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।